खूँटी। जेबीएम के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने पैसे का सदुपयोग करने की बात कहते हुए जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूर्व उपायुक्त सूरज कुमार के द्वारा कोविड सेंटर के लिए सुयोग्य चयनित एरेंडा के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज को ही कोविड सेंटर बनाने की मांग की है। क्योंकि पूर्व में भी वहां कोरोना का बेहतर इलाज हुआ है। उन्होंने कहा कि एरेण्डा के उस संस्था में करीब 300 बेड है जो हर तरह से व्यवस्थित है। वही, पानी सुविधा, 300 बेड एवं मरीज के परिजन के रहने की सुविधा भी है। उसके साथ ही,  तीन हॉस्टल भी है जो आईसीयू के रूप में विकसित किया जा सकता है।

इसके बाद उन्होंने कहा कि इस चीज को छोड़ जिला प्रशासन को इधर-उधर 30-40 बेड के अस्पताल को देख रही है। जबकि जिला प्रशासन किसी से बिना एमओयू किए पूर्व से बना उस कोविड सेंटर का उपयोग कर पैसे का दुरुपयोग होने से बचा सकती है। उन्होंने कहा कि अगर उस 300 का उपयोग नहीं किया गया तो सब बेकार हो जाएगा। साथ ही जिला प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा  कि, “कोविड-19 मरीज के इलाज के लिए उपयोग में लाने का आग्रह करते हैं जहां सभी तरह की व्यवस्था है सिर्फ बेड को धोना बाकी है। तो कम खर्च में बेहतर स्थायी व्यवस्था हो जाएगा। ताकि इस आपदा की स्थिति में पैसे का दुरुपयोग न होकर जरुरत के समय उसका उपयोग हो सकेगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version