बोकारो। कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में आक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ऑक्सीजन के अभाव में अस्पतालों में मरीजों के दम तोड़ने की खबरें लगातार आ रही हैं। सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश की स्थिति खराब है। राजधानी लखनऊ आक्सीजन संकट का सामना कर रहा है। इस समस्या का समाधान करने के लिए भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड ( सेल) और भारतीय रेलवे ने मिलकर बीड़ा उठाया है। सेल के बाकारो स्टील प्लांट से शुक्रवार को दोपहर में करीब 50 टन तरल ऑक्सीजन लोड ऑक्सीजन एक्सप्रेस को यूपी के लखनऊ के लिए रवाना किया गया। ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ में शनिवार सुबह करीब 10 बजे तक पहुंचेगी। इसके बाद लखनऊ में कुछ हद तक ऑक्सीजन का संकट नियंत्रण में आने के आसार हैं। अब बोकारो से यूपी के लिए कोरोना महामारी समाप्त होने तक ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलती रहेगी।
देश में ऑक्सीजन के संकट को दूर करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार की रात ट्वीट कर ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की जानकारी दी थी। इसके बाद गुरुवार सुबह नाै बजे लखनऊ से तीन टैंकर लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो के लिए खुली। ऑक्सीजन एक्सप्रेस वाया रांची होते हुए शुक्रवार तड़के तीन बजे बोकारो स्टील प्लांट पहुंची। इसके बाद स्टील प्लांट में करीब 4 घंटे के अंदर ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर खड़े तीन टैंकरों में 50 टन तरल ऑक्सीजन लोड किया गया। इसके बाद बोकारो से करीब 12 बजे ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ के लिए रवाना हो गई। शनिवार सुबह दस बजे तक लखनऊ पहुंच जाएगी। ऑक्सीजन एक्सप्रेस को समय पर पर लखनऊ पहुंचाने के लिए आरपीएफ और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यूपी पुलिस के जवानों के साथ अधिकारी ऑक्सीजन एक्सप्रेस का स्कॉट कर रहे हैं। बोकारो स्टील प्लांट में प्रतिदिन 100 टन से ज्यादा तरल ऑक्सीन (मेडिकल ऑक्सीजन) का उत्पादन होता है।
यहां से झारखंड के अलावा यूपी, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई होती है। पहली बार रेल के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हुई है। पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार को बोकारो से लखनऊ के लिए चली। बोकारो से लखनऊ की दूरी 800 किलोमीटर से ज्यादा है। टैंकर पहुंचने में दो दिन का वक्त लगता है। जबकि मालगाड़ी पर टैंकर को रख एक दिन में ही पहुंचाई जा सकती है।
ऑक्सीजन एक्सप्रेस को लोड करवाकर समय पर लखनऊ रवाना करवाने के लिए बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अमरेंद्र प्रकाश खुद सक्रिय दिखे। वे अपने अधिकारियों के साथ बोकारो रेलवे डीजल शेड पहुंचे। उनके साथ अधिशासी निदेशक बीके पांडे, मुख्य महाप्रबंधक लक्ष्मीकांत, चीफ कम्युनिकेशन मणिकांत धान, रेलवे के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक प्रभात कुमार आदि थे।
बोकारो से ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। यह जल्द से जल्द लखनऊ पहुंचे और ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की माैत न हो, इसके लिए वाराणसी रेल मंडल ने ग्रीन कॉरिडोर बनाने की तैयारी तेज कर दी है। मुगलसराय के बाद वाराणसी होते हुए ऑक्सीजन एक्सप्रेस को लखनऊ पहुंचाने के लिए रेल ट्रैक खाली रखा जाएगा। मुगलसराय से वाराणसी के बीच ट्रैक हमेशा जाम रहता है। ऑक्सजीन एक्सप्रेस को बिना किसी रूकावट के मुगलसराय से वाराणसी के आगे और लखनऊ तक ग्रीन कॉरिडोर बनाने की तैयारी है। वाराणसी डीआरएम ने भी ट्वीट कर ग्रीन कॉरिडोर की जानकारी दी है।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओर) राजेश कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन बोकारो से मूरी, रांची, लोहरदगा, टोरी, गढ़वा रोड, डेहरी ऑन सोन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर लखनऊ जाएगी। धनबाद रेल मंडल में टोरी से गढ़वा रोड तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है जिस पर ट्रेन बिना रुके चलेगी। पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। शेष हिस्से में उत्तर रेलवे ने ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया है।
Show
comments