जयनगर प्रखण्ड। जयनगर प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय पहुँचकर पूर्व विधायक, बरकट्ठा जानकी प्रसाद यादव ने गरीबों, मजदूरों, किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी श्रीमति अरुणा कुमारी से मिले।

पूर्व विधायक यादव ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी से बात कर पिछले दिन भारी बारिश के कारण मिट्टी का घर ढ़हने से घंघरी में एक बच्ची करुणा कुमारी की मौत हो गयी थी, उनके परिजनों को अब तक 10 लाख रुपये जो मुआवजा की राशि माँग की गयी थी वह भी नहीं मिला है, साथ ही साथ मृतिका के पिता का मकान नहीं बनना शुरू हुआ है, जयनगर प्रखण्ड के घंघरी, आल्हो सहित दर्जनों गाँव में बारिश के कारण ही बेघर हुये ग़रीबों को तत्काल आवास मिले इस बात को सुनिश्चित करने को कहा।

पूर्व विधायक यादव ने सरकार से तत्काल जयनगर प्रखण्ड में अंचलाधिकारी के खाली पड़े पद को नवपदस्थापित करने को कह, ताकि जनता-जनार्धन जो बहुत दूर से आते हैं, अपनी कार्यों को लकेर उन्हें निराश वापस न जाना पड़े।

पूर्व विधायक यादव ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी से कहा कि जरुरत मंद लाभुकों को पीएम आवास नहीं मिल पा रहा है, आवास प्लस में भी गरीब, असहाय लोगों का नाम नहीं है, गरीबों का राशन कार्ड में यदि किसी का बना भी है तो परिवार के अन्य सदस्यों का नाम जोड़वाने के महीनों से प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। जो एक दिन में कार्य हो जाना चाहिए।

इसी क्रम में पूर्व विधायक यादव ने श्रीमति करुणा कुमारी से कहा कि जयनगर प्रखण्ड के सैकडों किसान भाइयों का दाखिल-खारिज का आवेदन रदद् कर दिया है, अब भी उस पर कोई पहल नहीं हो रहा, लोग परेशान और बेबस हो चुके हैं, युवाओं, छात्र-छात्राओं को समय पर आवसीय, जाती और आय प्रमाण पत्र अंचल कार्यालय से निर्गत नहीं होने से छात्रवृत्ति, नियोजन हेतू आवेदन नहीं भर पा रहे हैं, इससे बेरोजगारी भी बढ़ रही हैं। इस पर श्रीमति कुमारी ने पहल करने की बात कही।

मौके पर गणमान्य जनप्रतिनिधी, समाजसेवी एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version