खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिला बेडमिंटन एसोसिएशन ने आज अभिनव मेमोरियल बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया। खूँटी के हेल्थ क्लब में चलने वाले इस प्रतियोगिता का डीडीसी अरुण कुमार सिंह, एसडीओ सैयद रियाज अहमद और संगठन के अध्यक्ष अरुण साबू ने दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किया।

बेडमिंटन के अपने पसंदीदा बेडमिंटन खेल के खिलाड़ी स्व. अभिनव मिश्रा के देहान्त के पहले वर्ष पर जिले के खिलाड़ियों को बेडमिंटन की दुनिया में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने कहा कि खेल की प्रेरणा बच्चों में होनी चाहिए, जिससे शारीरिक और मानसिक विकास के साथ अनुशासन की शिक्षा भी मिलती है। एसडीओ सैयद रियाज अहमद ने कहा कि खेल की प्रतिभा खूँटी में है जिसे और भी आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। जिसे आगे बढ़ाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। जिलाध्यक्ष अरुण साबू ने बताया कि होनहार अभिनव तो बेडमिंटन को खूँटी में आगे बढ़ाने में आज इस दुनिया में नहीं रहा लेकिन उसकी इच्छा और स्वप्न को यह बेडमिंटन एसोसिएशन यहाँ के बच्चों को जिला ही नहीं देश भर में खिलाड़ियों को आगे लाने का काम करेगा। 15 वर्ष की आयु से कम के ग्रुप में बालिका वर्ग में विजेता प्रीति हेमरोम विजेता एवं हर्षिता राय उप विजेता बनी।
इस उद्घाटन समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन, समाजसेवी उद्योगपति रौशन लाल शर्मा, स्व अभिनव मिश्रा के पिताजी अश्विनी मिश्रा, अंजनी मिश्रा, शशि पाण्डे आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version