खूंटी। जिले के मारंगहादा थानांतर्गत आदिवासी बहुल तिलमा गांव के पुरनाडीह टोला में साधु के भेष में आकर ताबीज बेचने और ग्रामीणों को भ्रमित कर उनसे पैसेसा ऐंठने के आरोप में मारंगहादा थाना की पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। मौके पर पुलिस ने उनके पास से ग्रामीणों से ठगे गये नकद 22 हजार रुपये भी बरामद कर लिये। गिरफ्तार आरोपितों में नवीनगर औरंगाबाद बिहार के अनिरुद्ध पंडा (40) , टुन्नू पंडा (45), गुरु पंडा (26) तथा कुटुंबा औरंगाबाद के महेश पांडा (19) शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध मारंगहादा थाने में ठगी का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। यह जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने बुधवार शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। एसपी ने बताया कि गत मंगलवार को हुई ठगी के इस मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही मारंगहादा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version