खूंटी। मुरहू थाना क्षेत्र से पुलिस ने गत मंगलवार को लेवी वसूलने जा रहे प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर किया। गिरफ्तार उग्रवादियों में मुरहू थानांतर्गत अंतर्गत बिंदा बोयास टोली निवासी लोर सिंह सुरीन, सुनील सोए मुरूम, तथा अड़की थानांतर्गत टुयूगुटू गांव निवासी लंबरा ओडेया उर्फ हारला उर्फ बुधु शामिल हैं। उनके पास से एक होंडा पैशन प्रो मोटरसाइकिल, प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ के 14 चंदा रसीद, तेरह पर्चे और चार मोबाइल पुलिस ने बरामद किये। यह जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने बुधवार शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ उग्रवादियों का दस्ता लेवी वसूलने के लिए मुरहू थाने के जरटोनंग जंगल में पहुंचा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए मुरहू थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। छापामार टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जरटोरंग जंगल में छापेमारी कर तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। छापामारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, अर्जुन कुमार सिंह, एएसआई रितेश कुमार महतो, फिलिप कुजूर के अलावा मुरहू थाने के जैप-7 और जैप-8 के हवलदार व जवान शामिल थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version