पाकुड़। पाकुड़ एवं दुमका जिले के कई थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट, अपहरण एवं डकैती आदि घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी लखिंद्रा उर्फ लखींद्र राय को गुप्त सूचना के आधार पर अमड़ापाड़ा पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गोपीकांदर थाना क्षेत्र (दुमका)के पलासबनी से छापामारी कर गिरफ्तार किया है। यह जानकारी शनिवार को एसडीपीओ पाकुड़ अजीत कुमार विमल ने दी।

उन्होंने बताया कि लखिंद्रा पाकुड़ एवं दुमका जिले के कई थाना क्षेत्रों में तकरीबन दर्जन भर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर विगत छह वर्षों से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए अमड़ापाड़ा पुलिस को गोपीकांदर पुलिस के सहयोग से कोई दो किलोमीटर से भी ज्यादा जंगल व पहाड़ी रास्ता तय करना पड़ा। उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के साथ ही पाकुड़ जिले में चार एवं दुमका जिले में दर्ज दो मामलों के सिर्फ निष्पादन में सफलता मिली है बल्कि आपराधिक घटनाओं में लगाम लगाने में भी बड़ी सफलता मिली है। लखिंद्रा की गिरफ्तारी जिले की पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। उन्होंने बताया बताया कि विगत छह वर्षों से फरार कुख्यात अपराधी लखिंद्रा के खिलाफ पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना में तीन लिटीपाड़ा, पाकुड़िया एवं मालपहाड़ी ओपी में एक एक तथा दुमका जिले के गोपीकांदर एवं काठीकुंड थाना में एक एक कुल आठ मामले दर्ज हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version