सहरसा। शिक्षकों के बकाया सभी प्रकार के अंतर वेतन राशि भुगतान, एवं अन्य सभी समस्याओं को लेकर शनिवार को शैलेश कुमार झा की अध्यक्षता में एक बैठक स्टेडियम के बाहरी परिसर में आयोजित की गई।
बैठक के पश्चात सभी शिक्षकों का शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से मिलने कार्यालय गये। जहाँ पता चला की जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय कार्ये से पटना गए है। जिसके पश्चात शिक्षकों द्वारा एक ज्ञापन सभी प्रकार के लंबित एरियर भुगतान को लेकर दे दिया गया। जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने कहा कि मंगलवार 14 सितम्बर को जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से पुनः लंबित एरियर भुगतान पर मिलकर बातें की जाएगी और अगर शिक्षा विभाग द्वारा अविलंब एरियर भुगतान नहीं किया जाता है तो कार्यालय के उदासीन पूर्ण रवैये के लिए जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में बुद्धदेव पासवान, संजय कुमार, प्रमोद झा, अखिलेश झा, वकार आलम, लोकेश कुमार, शिशिर कुमार बौआ,शैयद समी अहमद,संतोष झा, किशोर कुमार,अभिषेक सोनू,विकास भारती, अमरजीत कुमार, मो आलमीन, मुरलीधर ठाकुर,विजय कुमार आलोक, निरज कुमार, अमित कुमार अमर सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।