Giridih। गिरिडीह के विधायक सुदीव्य कुमार सोनू को देवरी के मंडरो चौक पर गौरवपूर्ण आगमन पर देवरी प्रखंड के सहायक अध्यापकों के द्वारा काफी सौहार्द एवं उत्साह पूर्वक सम्मानित किया गया।
मोर्चा के जिला महासचिव सुखदेव हाजरा ने सम्मानित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की लोकप्रिय सरकार ने पारा शिक्षक रूपी कलंक को हटाकर सहायक अध्यापक का दर्जा देकर जो राज्य के 65000 परिवार का किस्मत बदलने का जो साहसिक कदम उठाया है वह काफी बहुमूल्य सफलता का परिचायक है।
18 वर्षों का वनवास झेलते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोत्तम उपलब्धियां हासिल कर झारखन्ड का नाम रौशन करने वाले महान हस्तियों के जिगर से पारा शिक्षक के रुप में अवतरित हुए भूमिपुत्र की बदहाली को मिटाते हुऐ उनके स्वर्णिम भविष्य को संवारने का ऐतिहासिक सफलता के लिए झारखन्ड सरकार का आभार प्रकट करते हुए माननीय विधायक जी का भव्य स्वागत किया।
प्रखण्ड अध्यक्ष उमेश प्रसाद राय ने भी सरकार को बधाई देते हुए 60 वर्षों की सेवा स्थाईकरण एवं अन्य कल्याणकारी सुविधाएं सहायक अध्यापक के हित में जारी किए जाने संबंधी संवैधानिक प्रक्रिया को कैबिनेट से मंजूरी मिलने की प्रभावशाली कदम पर माननीय मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री तथा सदर विधायक सोनू जी को सम्मानित किया तथा खुशियों की बौछारों से दिल से हार्दिक शुभकामनाएं एवं गौरवपूर्ण बधाई समर्पित किया।
इसके बाद जिला महासचिव सुखदेव हाजरा एवं प्रखण्ड अध्यक्ष उमेश प्रसाद राय तथा मंटू पांडेय सहित सभीअध्यापकों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर बुके देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम के बाद माननीय विधायक जी तिसरी प्रखंड के लिए रवाना हुए जहां पर तिसरी प्रखंड के सहायक अध्यापकों ने भी गर्मजोशी एवं गौरवपूर्ण तरीके से फूल मालाओं से स्वागत करते हुए बुके देकर सम्मानित किया तिसरी प्रखंड में भी सहायक अध्यापक के साथ जिला महासचिव सुखदेव हाजरा एवं तिसरी प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन यादव ने भी माननीय विधायक सोनू जी को खुशियों से भरा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
उक्त सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवरी प्रखंड के मंटू पांडेय, रणधीर वर्मा, उमेश कुमार, कपिलदेव महतों, जैकब हंसदा, दिलिप वास्के, सुकृत लाल, गुडु चौधरी, राजेंद्र राय, मुख्तार अंसारी, गफुर अंसारी, सत्यनारायण पांडेय, बलदेव गुप्ता, केदार यादव सहित सैकड़ों सहायक अध्यापक उपस्थित थे।
वहीं तिसरी प्रखंड में भी प्रखण्ड अध्यक्ष अर्जुन यादव, अनिल यादव, मुकेश कुमार यादव, सहित सैकड़ों सहायक अध्यापक उपस्थित थे।