बरकट्ठा। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मो0 कुदूश अंसारी, केंद्रीय सदस्य वासुदेव महतो व जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झारखंड में बिजली की समस्या गहराती जा रही है ।बकाया बिजली बिल नहीं भरने के कारण डीवीसी के द्वारा सात जिलों में 12 से 14 घंटे तक का बिजली कटौती किया जा रहा था । जबकि झामुमो की सरकार डीवीसी को बकाया राशि लगातार देते आ रही है। फिर भी डीवीसी के द्वारा बिजली काटा जाना सही नहीं है ।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पहल पर डीबीसी के साथ वार्ता सफल हुई है ।जिसमें डीवीसी शुक्रवार आधी रात से निर्बाध रूप से बिजली देने का आश्वासन दिया है ।अब खासकर हजारीबाग जिला में जो बिजली की गंभीर समस्या थी उससे लोगों को निजात मिल पाएगी। वहीं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कुदुस अंसारी ने कहां की जब से झारखंड बिहार से अलग हुई है तब से 15 वर्षों तक बीजेपी का शासन रहा है ,और बीजेपी की ही देन है कि डीवीसी पर काफी कर्ज हो चुका है । हेमंत सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्षी दलों के लोग विधवा विलाप कर रहे हैं ।मौके पर मौजूद जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने कहा कि बकाया बिल को भाजपा की सरकार में पूरा नहीं किया जा सका ।अब केंद्र की सरकार द्वेष की भावना से बिजली की कटौती डीवीसी से करवा रही है। किंतु हेमंत सोरेन के पहल से डीवीसी ने अब बिजली कटौती ना करने की बात की है। विपक्षी दलों के लोग धरना देकर नौटंकी करने का काम कर रहे हैं। इनमें सांसद, विधायक से लेकर छूट भैया नेता तक क्रेडिट लेने की होड़ में लगे हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version