चौपारण| चौपारण में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव का असर अब धीरे-धीरे दिखने लगा है। आगामी एक मई से बच्छई पंचायत के मलिकाना में आयोजित होने वाले बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा एवं शतचंडी महायज्ञ को यज्ञ समिति ने स्थागित करने का लिया निर्णय। इस संदर्भ की जानकारी देते हुए समिति के कोषाध्यक्ष शंकर दयाल साव ने बताया कि यज्ञ समिति की बैठक गुलाब गोस्वामी के अगुवाई में की गई है।
कोरोना के बढ़ते प्रभाव व पुलिस प्रशासन के दबाब के बीच समिति ने यज्ञ स्थागित करने का निर्णय लिया। श्री साव ने बताया कि कोरोना संक्रमण से हम सभी को मिलकर लड़ना है। संक्रमण का प्रभाव कम होने पर पुनः भव्य तरीके से यज्ञ आयोजित किया जाएगा। मलिकाना महायज्ञ समिति अध्यक्ष बिनोद साव ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए भीड़ से बचना और सामाजिक दूरी बनाना जरूरी था इसलिए यज्ञ को स्थागित करने का निर्णय लिया गया है।