झारखंड| नोबेल कोरोनावायरस के प्रसार को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के कार्यालय संचालन के संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव संदीप कुमार ने एक आदेश जारी किया है जिसमें पत्रांक 14 दिनांक 19 अप्रैल 2021 के आदेशानुसार सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक झारखंड, जिला शिक्षा पदाधिकारी झारखंड, जिला शिक्षा अधीक्षक झारखंड, को आदेश दिया गया है कि नोबेल कोरोनावायरस कोविड-19 के प्रसार को ध्यान में रखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड के सभी कार्यालय एवं सभी स्कूलों में शिक्षकों कर्मियों के कुल बल का 50% उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु अपने अस्तर से सम्यक आदेश निर्गत करेंगे।

अब इस आदेश के अनुसार शिक्षकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि विद्यालय में जब बच्चे आ ही नहीं रहे हैं और बच्चों का ऑनलाइन क्लास जारी है तो फिर शिक्षक स्कूल में जा कर क्या करेंगे। शिक्षकों का कहना है कि कोविड-19 का दूसरा लहर काफी भयावह है इसमें शिक्षकों को भी विद्यालय नहीं जाने का आदेश जारी किया जाए और हम सब शिक्षक अपने-अपने घर पर रह कर भी बच्चों की ऑनलाइन क्लास जारी रखेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version