हजारीबाग। कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष व जिला कांग्रेस के महासचिव व युवा रौनियार वैश्य समिति के अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने राज्य सरकार व यूपीए महागठबंधन के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को राज्य में ऑनलाइन 5 में जीवन के साथ जीविका जरूरी है, का ध्यान में रखते हुए बहुत सारे सेक्टर को खोले जाने के फैसले के लिए महागठबंधन सरकार को धन्यवाद दिया है।
बता दें कि विगत दिनों कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने ट्वीट करके महागठबंधन की सरकार से कई सेक्टरों को खोलने की मांग की थी, जिसमें विशेषकर होटल व्यवसाय, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट, बस आदि खोलने की मांग शामिल थी। श्री भगत ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने जो कदम जनता के लिए उठाया उससे सरकार की नीति और नियत बिल्कुल साफ है यह बात सिद्ध कर दी कि महागठबंधन की सरकार जनता के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।