कटकमसांडी। प्रखंड के रोमी पंचायत के उपमुखिया अयूब अंसारी ने नेशनल डॉक्टर्स डे पर देश के सभी डॉक्टरों के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकल में कई ऐसे डॉक्टर भी रहे जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज किया। ऐसा ही एक हॉस्पिटल कटकमसांडी रोड में रोमी पंचायत के अतिया स्थित नूर हॉस्पिटल है, जहां के डॉ नुरूल इस्लाम, डॉ मेराजुल इस्लाम समेत सभी डॉक्टरों ने अपने जान की परवाह किए बगैर मरीजों का लगातार इलाज करते रहे।

अयूब ने कहा कि कोरोना काल के दौरान नूर हॉस्पिटल क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित हुआ। उन्होंने कहा कि जहां लोगों को कोरोना काल के दौरान सामान्य बिमारियों के इलाज के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था वहीं नूर हॉस्पिटल पूरी मुस्तैदी से लोगों की इलाज के लिए समर्पित था। हालांकि उन्होंने कहा कि हजारीबाग के वैसे तो सभी अस्पताल और डॉक्टर्स के साथ साथ नर्स व कर्मी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा में जुटे रहे। यही वजह रहा कि अब हजारीबाग में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 से भी नीचे पहुंच चुका है। उन्होंने सभी डॉक्टरों का इसके लिए आभार व्यक्त किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version