रांची। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई शुरू हुई। बुधवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में बचाव पक्ष की ओर से गवाही होनी थी। घोटाला में एक आरोपी आपूर्तिकर्ता श्यामनंदन सिंह की ओर से अपने बचाव में गवाह पेश किया जाना था। लेकिन गवाही नहीं हो पायी। श्यामनंदन सिंह की ओर से कहा गया कि कोरोना संक्रमण की वजह से गवाह नहीं आ सके हैं। इसलिए गवाही के लिए कोई दूसरी तिथि तय की जाए। इसके बाद अदालत ने मामले में गवाही के लिए 12 फरवरी की तिथि निर्धारित की है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को जिस मामले मे गवाही शुरू हुई वह डोरंडा कोषागार से जुड़ा है। डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था। इस मामले में सीबीआई ने कांड संख्या आरसी 47ए/96 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।
Show comments
Share.
Exit mobile version