रांची|  झारखंड में तेज रफ्तार से बिगड़ते हालात को नियंत्रित करने के लिए हेमंत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलिटरी और सेंट्रल पारा मिलिटरी फोर्स की मदद की गुहार लगायी है| बता दे की आज हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री को लिखा है जिसमें बताया की कोरोना के इस दूसरी लहर की वजह से झारखंड जैसे पिछड़े राज्य में सुविधा देने में परेशानी पैदा हो रही है|

साथ ही बताया की राज्य में सरकारी और सार्वजनिक उपक्रमों के अस्पतालों में जितने डॉक्टर और पारामेडिकल स्टाफ तैनात हैं, उनका उपयोग करने के बावजूद स्थिति को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है| वही झारखंड उग्रवाद प्रभावित राज्य है जिसके लिए  बड़ी तादाद में सीआरपीएफ और एसएसबी सहित अन्य पारा मिलिटरी फोर्सेज की तैनाती की जरूरत है|

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से गुजारिश की है कि वे इसके लिए गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय को निर्देश दें ताकि झारखंड में कोविड मैनेजमेंट में मदद मिल सके| वही आज सीएम सोरेन कोविड  संक्रमण के मद्देनजर वर्चुअल सर्वदलीय बैठक भी कर रहे हैं|

 

 

Show comments
Share.
Exit mobile version