खूँटी। नगर पंचायत स्थित दतिया में भव्य हनुमान मंदिर का नवनिर्माण किया गया। जिसके प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तृदिवसीय अनुष्ठान के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान मंदिर उद्घाटन और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के शुभारम्भ में नगरपंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन और आयोजन समिति के पदाधिकारियों की अगुवाई में गाँव की महिलाओं ने तजना नदी से जल उठाकर विधि विधान से सुमंगल कलश में जल भरकर कलश यात्रा की।

कोविड -19 की महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए महिलाएँ शुद्ध तन-मन से माहौल भक्तिमय वातावरण बनाये जा रही थी और आगे-आगे सैनिटाजिंग किया जा रहा था। जिसमें राजेश कुमार, जुबेदा खातुन आदि की अगुवाई नगर पंचायत द्वारा सैनिटाइजिंग की व्यवस्था थी। ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो। लोगों ने उपवास रहकर पीला वस्त्र धारण कर जय-जयकार करते हुए गंझू टोला स्थित नवनिर्मित मंदिर परिसर में मंगल कलश रख जिलाधीवास कर पहला दिन सम्पन्न किया गया।

इस कार्यक्रम में नपं अध्यक्ष सह आयोजन अध्यक्ष अर्जुन पाहन, सचिव सुधीर गौंझू, वार्ड पार्षद सोनामती देवी, सुभाष गौंझू, गोपाल गौंझू, प्रमेश गौंझू, अमुल महतो, शिवकुमार महतो, घनश्याम महतो, विमला देवी,  गायत्री देवी, नितु देवी, प्रतिमा देवी, अंजली, निशिता, कोमल, आदि अनेक लोगों ने सहयोग किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version