बोकारो।  झारखंड के बोकारो जिले के दामोदर नदी में पिछले दिनों नहाने के दौरान बहे शुभम मिश्रा का शव नहीं मिलने पर आज पिता तारकेश्वर मिश्रा ने पुतला बनाकर अंतिम संस्कार कर दिया. उन्होंने पुत्र के शव को बरामद करने के साथ ही पुलिस से इस मामले की जांच करने की मांग की.

दरअसल, बोकारो जिले में पिछले 8 अगस्त को भातुआ स्थित दामोदर नद के किनारे श्मशान घाट के पास स्नान करने गए 9 छात्रों में से 3 छात्र पानी की तेज धार में बह गये थे. 2 छात्रों का शव एनडीआरएफ ने धनबाद स्थित महुदा थाना अंतर्गत दामोदर नदी से बरामद कर लिया था, लेकिन तीसरे छात्र शुभम मिश्रा का अभी तक शव बरामद नहीं किया जा सका है.

 

समय बीतता देख शुभम के परिजन व्याकुल थे. इसी को लेकर शुभम के पिता तारकेश्वर मिश्रा ने आज घटनास्थल स्थित श्मशान घाट पर पुत्र शुभम का पुतला बनाकर अंतिम संस्कार कर दिया.

अंतिम संस्कार संपन्न करने के बाद शुभम के पिता तारकेश्वर मिश्रा ने प्रशासन से अपने पुत्र का शव जल्द से जल्द बरामद करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस को पूरे मामले की जांच करनी चाहिए क्योंकि उनके पुत्र का कपड़ा भी घाट पर बरामद नहीं हुआ है. जिससे ये मामला संदेहास्पद नजर आ रहा है.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version