रविवार को चरही थाना क्षेत्र के हेंदेगढा पंचायत अंतर्गत पिपराटांड़ से चरही पुलिस द्वारा बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर तीन ट्रैक्टर को अवैध कोयले के साथ पकड़ा गया। चरही पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की पिपराटांड़ में बड़कागांव वन भूमि के मुंडली टोंगरी से अवैध उत्खनन कर बर गईया के बंगला एवं चिमनी ईट भट्ठा में अवैध कोयले का कारोबार ट्रैक्टर के माध्यम से लगातार फल फूल रहा है। जिसके बाद चरही पुलिस द्वारा बीती रात लगभग 12 से 3:00 के बीच में तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा गया जिससे लगभग 8 से 9 टन अवैध कच्चा कोयला जप्त किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले रात 12:00 बजे पकड़ा गया ट्रैक्टर जेठू महतो का बताया जा रहा है वही समय 3:00 के करीब पकड़ा गया दो ट्रैक्टर क्रमशः कुलेश्वर महतो और राजू महतो का बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक तीनों ट्रैक्टर मालिकों पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version