पाकुड़। पाकुड़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की अहले सुबह अवैध विस्फोटक सामग्रियों के साथ पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।जबकि उसका दूसरा साथी अपनी बाइक छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया।यह जानकारी एसपी मणिलाल मंडल ने संवाददाता सम्मेलन में दी।उन्होंने बताया कि हिरणपुर थाना क्षेत्र के रानीकोला के रास्ते रविवार की अहले अवैध विस्फोटकों की खेप ले जायी जाएगी।मैंने पुलिस निरीक्षक लिट्टीपाड़ा प्रभाग सुरेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर गिरफ्तारी को लगा दिया। रविवार की अहले सुबह चार बजे के करीब रानीकोला के आगे एक बंद पत्थर खदान के पास दो बाइक को आते देख उन्हें रोका। इतने में एक बिना नंबर वाली अपनी बाइक छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकला। जबकि दूसरे को पकड़ लिया गया। पकड़ा गया व्यक्ति मोनिरूल शेख(40)पश्चिम बंगाल के नलहाटी थाना क्षेत्र का है। उसके पास से बाइक पर लदे बोरे में बंद 390 पीस नीयोजेल (विस्फोटक पदार्थ)बरामद किया गया। जबकि दूसरी बाइक पर लदे दो अलग अलग बोरा में 100 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जप्त किया गया है। पुलिस इस बाबत हिरणपुर थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Show comments
Share.
Exit mobile version