बरकट्ठा| झारखंड में लॉकडाउन की अवधि 6 मई तक बढ़ाने के बाद गुरुवार से नए गाइड्लाइन और नियम भी लागू हो चुके है| इस नए गाइड्लाइन में नियम काफी सख्त है| बता दे की अब सिर्फ 2 बजे दोपहर तक ही दुकानों को खुली रहने की अनुमति है| वही कई जगह पुलिस को 2 बजे के बाद दुकाने बंद करवानी पड़ी तो कई लोग नियमों का पालन करते दिखे| स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह आज शुक्रवार को असरदार रहा। सुरक्षा सप्ताह को पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन जगह जगह मुस्तैद रही।
ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के गहराते संकट के मद्देनजर राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 6 मई तक किया गया है, जिसकी पुनः समीक्षा पांच मई को की जाएगी। मौके पर थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार महतो ने कहा कि जो भी बिना काम के बाहर निकलेंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
Show
comments