रांची। झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मीडिया से बातचीत में नियमावली को लेकर कुछ बातें साफ कर दी हैं।  आइए जानते है कि वह क्या अहम मुद्दे हैं-

शिक्षा मंत्री से जब पूछा गया की पारा शिक्षकों की नियमावली को कितना और वक्त लग जाएगा तो उन्होंने कहा है कि दुर्गा पूजा से पूर्व पारा शिक्षकों की नियमावली सौंपने का काम चल रहा है, हालांकि शिक्षा मंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एक बार वार्ता कर इस बात पर निर्णय फाइनल किया जाएगा। अब इंतेजार यह है कि क्या दुर्गा पूजा से पूर्व पारा शिक्षकों को नियमावली मिल जाएगी या नहीं। क्योंकि सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश में लगी है।

वहीं एक बात सामने आ रही थी कि क्या तीन बार फेल होने के बाद पारा शिक्षकों को उनके पद से हट दिया जाएगा तो इसपर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पारा शिक्षक बिहार के तर्ज पर नियमावली की मांग कर रहे हैं थे जिसमें यह नियम लागू है लेकिन हम पारा शिक्षकों के साथ है इससे घबराने की बात नहीं है, इसपर पारा शिक्षकों से विचार करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version