खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के प्रसिद्ध देवभूमि बाबा आम्रेश्वर धाम में आज मा. जिले के मा. न्यायाधीश और जिला प्रशासन ने पर्यावरण संरक्षण और परिसर की सौंदर्यता के बढ़ोतरी और पर्यटन को बढ़ावा के दृष्टिकोण से पौधारोपण किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एल पी चौबे, एडीजे प्रथम न्यायाधीश राजेश कुमार और उपायुक्त शशि रंजन विशेष तौर पर उपस्थित होकर पौधारोपण किया। साथ ही, इसी क्रम में एसपी आशुतोष शेखर, डीडीसी अरुण कुमार सिंह, डीएफओ कुलदीप मीणा द्वारा बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव और महामंत्री मनोज कुमार की अगुवाई में मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

इसी क्रम में उपायुक्त शशि रंजन ने उक्त धाम परिसर में बनने वाले दुकान घर और तालाब परिसर का भी मुआयना किये। मुआयना के क्रम में उन्होंने पार्क का बंद पड़े रहने तथा प्रबंधन समिति को सुपूर्द नहीं करने पर चिंता जतायी‌। तथा इसपर अभियंता को अव्यवस्था पर फटकार भी लगाया। उन्होंने कहा कि पटना का महावीर मंदिर के तर्ज पर प्याऊ बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, परिसर में एक हॉल और सेड निर्माण, शौचालय निर्माण कराने के सम्बन्धित अधिकारी को योजना बनाने के दृष्टिकोण से निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी कहा कि परिसर में अनायास बिल्डिंग न बने। साथ ही, पूरे क्षेत्र में बिजली की भी व्यवस्था की जाएगी। इसी क्रम में जिला परिषद द्वारा निर्मित विवाह भवन का भी निरीक्षण किया। साथ ही, सम्बन्धित अभियंता को भी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द काम पूरा करके प्रबंधन समिति को सौंपने का निर्देश दिया।

इस दौरान कोषाध्यक्ष संतोष पोद्दार, उपाध्यक्ष अर्जुन साव व मुनिनाथ मिश्रा, कैलाश भगत, राजू प्रसाद, प्रहलाद गुप्ता, महेंद्र भगत, सत्यजीत कुण्डू, दुर्गा महतो आदि व प्रबंधन समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version