खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के मारंगहादा थानांतर्गत भगवान बिरसा मुण्डा के रणक्षेत्र रहे डोम्बारी बुरु के निकट सालेहातू गांव स्थित बिरसा सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में पौधारोपण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुण्डा ने फलदार और छायादार वृक्ष निर्माण के लिए पौधा लगाए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय परिवार को बताया कि ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मिले इसके लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमारे देश से कहीं ज्यादा मौत दूसरे देशों में हुआ है। महामारी की चपेट में आने से मरीजों में ऑक्सीजन की कमी होता है।
यही प्राकृतिक ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए वृक्षारोपण करना यह सभी लोगों को अपना कर्तव्य समझना चाहिए। इस दौरान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष छोटराय मुण्डा, आरएसएस के जिला सह संघचालक महादेव मुंडा, जिला कार्यवाह शशि पांडे, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष सुगुन दास, एसजीवीएस के प्रबंध निदेशक डॉ निर्मल सिंह, भाजपा के अजजा मोर्चा प्रदेश मंत्री जगन्नाथ मुण्डा, इस्कॉन प्रचारक शुकामृत दास, विभागीय सांसद प्रतिनिधि क्रमश: भीम सिंह मुण्डा, छोटराय मुण्डा, प्रदीप साहू, आनन्द कश्यप, रुकमिला सारु, लेपो मुण्डा, जितेंद्र कश्यप, के अलावे भोंज नाग, मुनिनाथ मिश्रा, सुदामा मिश्रा, मुनि महादेव मुण्डा आदि अनेक लोग उपस्थित थे।