बरही। बरही अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व उपनिरीक्षक रागनी कच्छप को हजारीबाग निगरानी टीम ने बुधवार को 3 हजार रुपये घूस लेते हुए धर दबोचा। बताया जाता है कि राजस्व उपनिरीक्षक रागनी कच्छप जमीन का मोटेशन के नाम पर एक ग्रामीण से 3 हजार रुपए की मांग की थी, जिसकी शिकायत ग्रामीण ने हजारीबाग निगरानी विभाग को किया था। निगरानी विभाग ने टीम का गठन कर नाटकीय ढंग से उसे बरही हल्का कार्यालय में घूस लेते हुए पकड़ा। निगरानी टीम की दल ने हजारीबाग से आए मजिस्ट्रेट दीपक कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार किया। करवाई के दौरान निगरानी टीम में महिला कर्मी भी शामिल थे। निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी खुद अपने से कर रहे थे। गिरफ्त में आई राजस्व उप निरीक्षक रागनी कश्यप को निगरानी टीम हजारीबाग ले गई। निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी ने बताया कि रागिनी कश्यप को तीन हजार धूस की रकम के साथ पकड़ा गया है। मामले की छानबीन जारी है।
Show
comments