कटकमसांडी (हजारीबाग)। बूधवार को प्रखंड मुख्यालय अवस्थित खेल स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट के के फाइनल मैच में खुटरा टीम ने दो गोल दागकर विपक्षी टीम कटकमसांडी को पराजित कर जीत का खिताब अपने नाम किया। इस मौके पर मौजूद समाजसेवी प्रदीप प्रसाद ने कहा कि ने कहा कि फुटबॉल दुनिया में लोकप्रिय व स्वास्थ्य वर्द्धक खेल है। उन्होंने आगे कहा कि आज के भागदौड़ की जिंदगी में खेलकूद बेहद जरूरी है। खेल से युवाओं में प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता का विकास होता है। वहीं समाजसेवी मुन्ना सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेलकूद से खिलाड़ियों में शारीरिक व बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में खिलाड़ियों की पहचान का दायरा काफी बढ़ गया है। खेलकूद में रोजगार के अवसर निहित है। खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती है। जबकि पूर्व खिलाड़ी सह जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में फुटबाल ही एक ऐसा खेल है, जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यह खेल युवाओं को संघर्षशील रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि फुटबाल खेल का ही परिणाम है कि इस क्षेत्र के अधिकांश युवा सेना, अर्द्ध सेना व पुलिस विभाग में नियुक्त हैं। इस रोमांचक खेल को देखने के लिए दूर दूर से दर्शक आए और खिलाड़ियों को ताली बजाकर उत्साहवर्द्धित किया। खेल समापन के बाद विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही खिलाड़ियों को दोनों समाजसेवियों द्वारा मेडल पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता, पूर्व जिप सदस्य कुलदीप सिंह भोक्ता, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत यादव, प्रमुख कुमारी श्रीति पांडेय, सूर्यदेव उर्फ पप्पू पांडेय, इस्लाम खान, जयप्रकाश उर्फ रिंकू रजक, नितीश कुमार, राकेश कुमार सिंह सहित दर्जनों प्रबुद्धजन व खेलप्रेमी मौजूद थे।
Show
comments