नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में एकबार फिर बढ़ोतरी हुई है। बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कुल 37 हजार, 593 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना से 648 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 34 हजार 169 है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी दर 2.10 प्रतिशत रही है। बुधवार सुबह देशभर में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 24 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक चार लाख, 35 हजार, 758 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 22 हजार, 327 है। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 17 लाख, 54 हजार, 281 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.68 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

पिछले 24 घंटों में 17 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 51 करोड़, 11 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 59.55 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version