दंतेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान वर्राटू के तहत शनिवार को गांधी जंयती के अवसर पर हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए बारसूर एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय 06 नक्सली मिलिशिया सदस्यों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 116 इनामी नक्सली सहित कुल 437 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
आत्मसमर्पित नक्सलियों में मुन्ना पदामी पिता बुधराम पदामी जाति मुरिया निवासी कोहकाबेड़ा, पण्डरू पदामी पिता रेका पदामी जाति मुरिया निवासी कोहकाबेड़ा, रोंडा वेको पिता बोमड़ा वेको जाति मुरिया निवासी कोहकाबेड़ा थाना बारसूर, सोनकू अलामी पिता तड़का अलामी जाति मुरिया निवासी स्कूलपारा हांदावाड़ा थाना बारसूर, आयतु नेताम पिता लखमा नेताम जाति मुरिया निवासी स्कूलपारा हांदावाड़ा एवं राजू उर्फ माटा नेताम पिता चनकू नेताम जाति मुरिया निवासी स्कूलपारा हांदावाड़ा ने आत्मसमर्पण किया है।