रांची। झारखंड राज्य के विद्युत कर्मियों के 24 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए नौ अगस्त से राज्यव्यापी हड़ताल की जाएगी। यह जानकारी झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्ण सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि 2019 व आठ अगस्त 2020 को हुए समझौता में तय हुआ था कि 24 घंटे कार्य निर्वाह करने के कारण छह फीसद विशेष ऊर्जा भत्ता बिहार की तर्ज पर दिया जाएगा।

साथ ही 300 करोड़ रुपये के राजस्व की वसूली होने पर ही भुगतान किया जाएगा। 

अभी तक बिजलीकर्मियों ने मेहनत कर 403 करोड़ रुपये का राजस्व ग्राहकों से वसूला है, फिर भी समझौता पर अमल नहीं किया गया है।

हड़ताल के माध्यम से ऊर्जा भत्ता देने के अलावा कोविड से मृत्यु होने पर 25 लाख रुपये का अनुदान व आश्रित को अविलंब नौकरी देने, लंबित ओवर टाइम का भुगतान करने, इमरजेंसी एलाउएंस देने, स्थानांतरित कर्मियों को वापस करने, पेंशनर को मुफ्त बिजली देने, ट्रांसमिशन कामगारों व आपूर्ति के कामगारों को कालावधि समाप्त होने पर पदोन्नति देने की मांग की गई  हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version