रांची। झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल राज्य महासचिव बिकास कुमार चौधरी ने प्रदेश उपाधयक्ष मो. एजाजुल हक की अगुवाई में शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

संघ ने मंत्री को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि अप्रैल 2010 के पहले नियुक्त पारा शिक्षकों को सीधे सरकारी शिक्षक पद पर समायोजित किया जाए, तथा उनके मानदेय  में वृद्धि की जाए। 

पारा शिक्षकों को न्यूनतम 24000 मानदेय देने की घोषणा 15 अगस्त तक कराने की मांग मंत्री से की गई।

संघ ने कहा की उक्त तिथि तक मानदेय वृद्धि की घोषणा नहीं होने पर 16 अगस्त को राज्य भर के पारा शिक्षक रांची में बैठक कर आंदोलन की घोषणा करेंगे।

प्रतिनिधिमंडल को मंत्री ने भरोसा दिया कि सरकार के स्तर से पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान किया जा रहा है। सरकार पारा शिक्षकों के लिए चिंतित है। प्रतिनिधिमंडल में मो. शमशुल, गमाल हेंब्रम, जगदीश मुर्मू, सफुरुद्दीन अंसारी, तैमूर अंसारी, ब्रजमोहन ठाकुर आदि थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version