रांची के राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स RIMS) में भर्ती राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के लिए अब चलना-फिरना भी मुश्किल हो रहा है. उन्हें आर्थराइटिस (Arthritis) है, जिसकी वजह से उनके घुटने में दर्द रहता है. इस वजह से राजद सुप्रीमो और वह ठीक से टहल तक नहीं पा रहे हैं.

रिम्स में पूर्व सीएम का इलाज कर रहे डॉक्टर डीके झा ने कहा कि लालू प्रसाद आर्थराइटिस से पीड़ित हैं. घुटने में दर्द और कम जगह के चलते वह ज्यादा टहल नहीं पा रहे हैं. थोड़ा बहुत वार्ड में ही चल लेते हैं. डॉक्‍टरों के अनुसार, लालू यादव अनियंत्रित हृदय गति की समस्या से अभी भी जूझ रहे हैं.

डॉक्टरों ने लालू यादव की दिनचर्या ठीक नहीं होने की बात कही. डॉक्टरों का कहना था कि वह देर से सोकर उठते हैं और नाश्ता-भोजन भी देर से करते हैं. इसके चलते उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है. लालू यादव को शुगर के साथ-साथ 11 अन्य बीमारियों ने अपनी चपेट में ले रखा है. इनमें हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट और किडनी की बीमारियां शामिल हैं.

एक साल से हैं रिम्स में भर्ती

बता दें कि चारा घोटाला में सजा काट रहे लालू यादव को तबीयत खराब होने के बाद पिछले साल रांची के होटवार जेल से रिम्स शिफ्ट कराया गया. 31 अगस्त को उन्हें रिम्स में एक साल हो जाएगा. रिम्स में वह पेइंग वार्ड में भर्ती हैं.

शनिवार को मुलाकात का दिन

जेल मैन्युअल के अनुसार, सप्ताह में सिर्फ तीन लोग ही लालू प्रसाद से रिम्स में मुलाकात कर सकते हैं. इसके लिए शनिवार का दिन तय किया गया है. बीते शनिवार को उनसे झारखंड आरजेडी अध्यक्ष अभय कुमार सिंह और पार्टी नेता लव कुमार मेहता ने मुलाकात की थी. उनके एक संबंधी ने भी हालचाल लिया था.

Show comments
Share.
Exit mobile version