रांची। झारखंड में अभी कोरोना का कहर खत्म भी नहीं हुआ है कि मच्छरों का प्रकोप शुरू हो गया है। राजधानी रांची सहित पूरे राज्य के करीब 18 जिलों में चिकनगुनिया, 15 जिलों में डेंगू और 12 जिले में जापानी इंसेफलाइटिस ने अपना पैर पसार दिया है।

जानकारी के अनुसार रिम्स में जापानी इंसेफलाइटिस का एक मरीज भर्ती है। इसके अलावा राज्य के जमशेदपुर में बुधवार को जापानी इंसेफलाइटिस के चार नए मरीज मिले हैं। अब तक जापानी इंसेफेलाइटिस के 18 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि जमशेदपुर में अब तक जापानी इंसेफलाइटिस से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।

इस संबंध में रिम्स के प्रवक्ता डॉ डीके सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि रिम्स के मेडिसिन विभाग में एक मरीज भर्ती हुआ है। जिसकी जांच की जा रही है। अभी यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि उसमें जापानी इंसेफलाइटिस का लक्षण मिला है या नहीं।

Show comments
Share.
Exit mobile version