रांची। झारखंड की हेमंत सरकार ने पारा शिक्षकों के लिए ऐलान किया है।  बता दें कि आज सरकार के तरफ से कोई बड़ा फैसला आने वाला था जिसे लेकर बहुत लोगों ने अनुमान लगाया की यह खबर जूठी है।

जनकारी के लिए बता दें कि पारा शिक्षकों की स्थिति दिनों दिन दयनीय होती जा रही है। विगत दिनों कई पारा शिक्षकों की मृत्यु हो गई किन्तु सरकार की ओर से किसी तरह का लाभ पारा शिक्षकों के परिजनों को नहीं दिया गया। इससे पारा शिक्षक के परिवार भूखे  मर रहे हैं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिक्षा सचिव ने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, प्राथमिक शिक्षा निदेशक, सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। वहीं शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि कई स्रोतों के जरिए शिक्षा विभाग के कर्मियों की असमय मृत्यु की सूचना मिली है।

ऐसे में उनके आश्रितों को तत्काल सहायता पहुंचाना आवश्यक है। शिक्षा विभाग के कर्मियों की विधिवत सूचना प्राप्त कर उनके आश्रितों को नियममानुसार देय राशि का भुगतान  15 दिनों के अंदर सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कोरोना संक्रमण से कितने शिक्षाकर्मी का निधन हुआ है इसकी सूचना विभाग को उपलब्ध कराए।

15 दिनों में आश्रितों को भुगतान हो जाए इसे सुनिश्चित करने के लिए इसकी मॉनिटरिंग करने के लिए  शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव संदीप कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

नियुक्ति और नियमावली पर सीएम हेमंत सोरेन ने क्या कहा?

आज राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली, फिर ध्वजारोहण के बाद जनता को संबोधित किया।

स्वतंत्रता दिवस पर राज्यवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विकास को गति देने के लिए कई नीतियां बनायी जा रही हैं। विभिन्न नियुक्ति और परीक्षा संचालन नियमावलियों के गठन और संशोधन की कार्रवाई प्राथमिकता के साथ की गई है। इसे समय पर लागू करने पर काम भी किया जा रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version