रांची। राज्यपाल रमेश बैस ने शनिवार को राजभवन के दरबार हॉल में बीआईटी सिंदरी में अभियंत्रण की पढ़ाई कर रहे निर्धन परिवार के विद्यार्थियों के बीच लैपटॉप का वितरण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि अपनी मातृभूमि के लिये अच्छा कार्य करें। हमारे विद्यार्थी अपने आचरण से अपने परिवार, समाज एवं देश का नाम रौशन करें। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा कि भारत देश कभी सोने की चिड़ियाँ कही जाती थी। बिहार में स्थापित नालन्दा विश्वविद्यालय में कभी विदेशों से विद्यार्थी ज्ञानार्जन के लिए आते थे और आज स्थिति है कि हमारे यहाँ से विद्यार्थी पढ़ाई के लिये विदेश जा रहे हैं। हमारे विद्यार्थियों को अपने कौशल से भारत को विश्वगुरु के रूप में स्थापित करने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करना चाहिये। वे ऐसा कार्य करें कि भावी पीढ़ी उनके कार्यों का स्मरण करें।

उन्होंने विद्यार्थियों से अध्ययन के साथ सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को समाज एवं देशसेवा के लिए प्रेरणा देते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह अल्पायु में ही फाँसी पर लटक गये क्योंकि वे भारत देश को स्वतंत्र देखना चाहते थे। उन्होंने अंनत प्रयास संस्था को इन विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान कराने के लिए बधाई दी।

उक्त अवसर पर आरके चौधरी, सीईओ, अनन्त प्रयास, डॉ. एचके बुधिया, अध्यक्ष, अंनत प्रयास, रंजना श्रीवास्तव, ट्रस्टी, अंनत प्रयास, उमेश प्रसाद साह, उपाध्यक्ष, बीआईटी सिंदरी अलमुनि एसोसिएशन, लोकेश साहू आदि उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version