कोण्डागांव। जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ के खाल की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। खाल की अनुमानित बाजार मूल्य दस लाख रुपये बताई जा रही है।
मामले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने शनिवार को जानकारी दी । उन्होंने बताया कि शुक्रवार 29 अक्टूबर को थाना फरसगांव पुलिस स्टाफ द्वारा थाना के सामने एमसीपी की कार्यवाही के दौरान एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति पीले रंग की बोरी में तेंदुआ का खाल छुपाकर बिक्री करने हेतु बड़े डोगर मोड़ नेशनल हाइवे 30 पर फरसगांव के पास ग्राहक की तलाश कर रहे है।
पुलिस को देख बोरी लेकर जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ा गया । एक व्यक्ति जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया। मौके पर पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम सुरूज लाल नेताम पिता दुवारूराम, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम सिलाटी, नयापारा, थाना धनोरा, जिला कोण्डागांव होना बताया। उक्त व्यक्ति के पास से बरामद पीले रंग की बोरी की तलाशी ली गई तो बोरी के अंदर वन्य प्राणी तेंदुआ का खाल बरामद हुआ ।जिसका अनुमानित बाजार मूल्य दस लाख रुपये है। मामले में आरोपित सुरुज लाल को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।