रांची। झारखंड में एक जुलाई से पर्यावरण को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके साथ ही थर्माकोल के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें- नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार रवीश, प्रधानमंत्री ने निधन पर जताया दुख
इसे भी पढ़ें- ‘हेमामालिनी’ की कीटनाशक पीने से मौत
जरूरी खबर- 28 फरवरी से पहले कर ले ये काम वरना होगी बड़ी परेशानी
इसे भी पढ़ें- आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!
इसे भी पढ़ें-DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…
इसे भी पढ़ें-Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
इसे भी पढ़ें-Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?
इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू फाल्गुन माह, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट
इसे भी पढ़ें-Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
इसे भी देखें- रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम
इसे भी पढ़ें- ‘पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता’…. लिख 11वीं मंजिल से कूदी फैशन डिजाइनर
झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के निर्देश के बाद नाेटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन जारी की गई है। देखें क्या है गाइड्लाइन;-
- इसके उत्पादन, भंडारण, वितरण और इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है।
- एक जुलाई तक की समय सीमा इसलिए निर्धारित की गई है कि ताकि इससे जुड़े सभी पक्ष अपने स्टाक को खत्म कर दें।
- 30 जून या इससे पहले सिंगल यूज प्लास्टिक से पूरी तरह से मुक्ति पानी होगी।
- सिंगल यूज प्लास्टिक के दायरे में बहुत कुछ आता है लेकिन मोटे तौर पर प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइस्क्रीम स्टिक, थर्माकोल, प्लास्टिक स्टिक वाले ईयरबड, गुब्बारे में लगने वाले प्लास्टिक स्टिक आदि को सख्त पाबंदी के दायरे में लाया जाएगा।
इन पर भी प्रतिबंंध लगाने की पूरी तरह से है तैयारी
इसके अलावा प्लास्टिक प्लेट, गिलास, कांटा, चम्मच, चाकू, जैसे आइटम, मिठाई के डिब्बों पर लगाई जाने वाली प्लास्टिक और प्लास्टिक के निमंत्रण पत्र एवं 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले पीवीसी बैनर आदि शामिल हैं।