Kota road accident: राजस्थान के कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र स्थित चंबल की छोटी पुलिया पर देर रात बारात के साथ शादी के लिए जा रही एक कार नदी में गिर गई. इसमें दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत हो गई. चौथ का बरवाड़ा से मध्य रात्रि 2:00 बजे किशन लाल के पुत्र की बारात इंदौर के लिए निकली. यहां दूल्हे की गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने के कारण कार चंबल नदी में गिर गई. दूल्हे के परिवार सहित कई लोग बारात में गए हुए हैं. ऐसे में घर पर कोई भी सदस्य नहीं है. बताया जा रहा है कि बचे हुए रिश्तेदार कोटा में हैं जो अब लौट रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-  नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार रवीश, प्रधानमंत्री ने निधन पर जताया दुख

इसे भी पढ़ें- ‘हेमामालिनी’ की कीटनाशक पीने से मौत

जरूरी खबर- 28 फरवरी से पहले कर ले ये काम वरना होगी बड़ी परेशानी

इसे भी पढ़ें- आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!

इसे भी पढ़ें-DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…

इसे भी पढ़ें-23 से 27 फरवरी तक सितारों का उलटफेर, शनि समेत 4 ग्रह बदलेंगे राशि, जानें-किन राशि पर भारी रहेगी ग्रहों की चाल

इसे भी पढ़ें-Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत

इसे भी पढ़ें-Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?

इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू फाल्गुन माह, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट

इसे भी पढ़ें-Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

इसे भी देखें- रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

इसे भी पढ़ें- ‘पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता’…. लिख 11वीं मंजिल से कूदी फैशन डिजाइनर

 

ऑनलाइन मिला प्यार और फिर होनी थी शादी

दूल्हा अविनाश जयपुर में सफाई का काम करता था और फेसबुक के जरिए इंदौर की लड़की से दोस्ती हुई थी. दोस्ती प्यार में बदल गई और शादी तय हुई. इसके चलते चौथ का बरवाड़ा से बारात इंदौर के लिए रवाना हुई और कोटा मैं दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

 

कार का दरवाजा न खुलने से अंदर ही हुई मौत

जानकारी के मुताबिक दूल्हा पक्ष के लोग सवाई माधोपुर से देर रात निकलकर बारात लेकर उज्जैन जा रहे थे. इसी दौरान कोटा में नयापुरा पुलिया से कार अनियंत्रित होकर चंबल नदी में गिर गई. कार में सवार लोगों ने कांच खोलने के प्रयास किए पर सिर्फ एक ही कांच खुल पाया, जिसकी वजह से 7 लोगों की कार में ही मौत हो गई. बाकी 2 लोगों की लाश नदी में काफी दूर निकल गई. सुबह स्थानीय लोगों ने हादसे की खबर पुलिस को दी. पुलिस की गोताखोर टीम अब तक 9 शव बरामद कर चुकी है. सभी शवों का MBS अस्पताल में पोस्टमॉर्टम चल रहा है.

कुल्हाड़ी थाना पुलिस तथा नगर परिषद की टीम ने रेस्क्यू कार्य कर करीब 2 घंटे की मशक्कत से सभी शवों और गाड़ी को बाहर निकाला. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल में रखवाया और पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. इधर घटना की सूचना गांव में पहुंचने के साथ ही पूरा गांव गमहीन माहौल में तब्दील हो गया है.

Show comments
Share.
Exit mobile version