बड़कागांव। 28 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित हुए दैनिक भास्कर बड़कागांव के पत्रकार दीपक सिन्हा ने अपनी जिद के आगे कोरोना वायरस को टिकने नहीं दिया और कोरोना को मात दी। वही, 7 मई की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिसमें दीपक समेत मां, सदस्य रोहित कुमार नेगेटिव घोषित हुए।

एक ही परिवार में तीन तीन लोगों का पॉजिटिव होना एक कठिन समय था। दीपक ने अन्य दोनों संक्रमित सदस्यों के साथ आम जीवन की तरह जीवन व्यतीत किया।

साथ ही समय पर दवा खाने, एक्सरसाइज एवं रहन सहन पर विशेष ध्यान दिया और इतना ही नहीं कोरोना से पॉजिटिव होने के बावजूद दीपक ने हिम्मत के साथ अपने अखबार के लिए प्रतिदिन रिपोर्टिंग कार्य जारी रखा और अपने निकटतम पत्रकार दोस्तों को अपने सगे संबंधियों एवं पत्रकारों का संक्रमित होने का एहसास नहीं होने दिया।

दीपक मोबाइल पर हंसकर बात करते रहे और दूसरों को सुरक्षित रखने का सुझाव देते रहे। नेगेटिव आने के बाद खुद दीपक ने अपने दोस्तों पत्रकारों को जानकारी दी। हालांकि कुछ पत्रकारों की कोरोना से असमय मृत्यु ने दीपक को मन को विचलित करने का प्रयास किया परंतु दीपक ने अपने हौसले को मजबूत रखा और मन को विचलित नहीं होने दिया। दीपक ने बताया कि एंबुलेंस के सायरन की आवाज मेरे दिल को दहला देती थी परंतु मैंने हार नहीं मानी|

Show comments
Share.
Exit mobile version