बड़कागांव। बड़कागांव:- राज्य सरकार के निर्देशन में प्रखंड प्रशासन द्वारा कोविड-19 अधिनियम को अनुपालन कराने के लिए कड़ी  दिशा निर्देश एवं पहल शुरु कर दी गई है । हजारीबाग उपायुक्त कार्यालय के पत्र संख्या 44/ कोविड-19 दिनांक 5 /5/2021 के आलोक में बड़कागांव प्रखंड कार्यालय के पत्रांक 369 दिनांक 6 /5/ 2021 को जारी पत्र में सभी पंचायतों में क्वारटाइन सेंटर बनाई गई। उक्त सेंटर में सभी प्रवासी मजदूरों (बाहर से आने वाले मजदूर) को  क्वारटाइन किया जाएगा।

पंचायत आंगो, बादाम, पश्चिमी, डाडीकला, गरसुल्ला, कांडतरी, हरली, नयाटांड़, सांढ, सिंधुआरी, सिरमा एवं उरीमारी में संबंधित पंचायत भवन, बड़कागांव पूर्वी पंचायत में एनटीपीसी का आईटीआई कॉलेज, बड़कागांव मध्य में आदर्श मध्य विद्यालय बड़कागांव,  चंदौल पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुंदौल, चेपाकला पंचायत में उत्कर्मित उच्च विद्यालय जुगरा,चोपदार बलिया पंचायत में उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोसाई बलिया, गोंदलपुरा पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोंदलपुरा, महुगाई कला पंचायत में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हाहे, नापो खुर्द पंचायत में उत्क्रमित उच्च विद्यालय नापोखुर्द, जरजरा पंचायत में सामुदायिक भवन जरजरा, सीकरी पंचायत में उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिकरी एवं तलसवार पंचायत में  उत्क्रमित मध्य विद्यालय तलसवार में  सेंटर स्थापित किया गया है। इ

सके अलावा बादम पंचायत में उर्दू मध्य विद्यालय बादम को भी स्थापित की गई है। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवेश कुमार साव ने कहा कि बाहर से आने वाले मजदूर एवं अन्य लोगों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद भी हर हाल में 7 दिन के लिए  चयनित उक्त सेंटर में रखना अनिवार्य है। राज्य सरकार के कड़े आदेश के आलोक में ही प्रखंड प्रशासन ने सभी तरह के दुकानों को 2:00 बजे के बाद बंद रखने का निर्देश दी है। इसके लिए समय-समय पर पुलिस की गस्ती की जा रही है।

ज्ञात हो कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर गांव में आकर जैसे तैसे सभी के साथ घुल मिलकर रहने लगे थे। कोरोना की चेन तोड़ने के उद्देश्य से ही राज्य सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है जिसका अनुपालन करने के लिए सभी जिले के उपायुक्त को कड़ी निर्देश जारी की है। जिले के सभी उपायुक्त ने अपने -अपने प्रखंड के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए सरकार के आदेशों का अनुपालन करने का सख्त निर्देश दिया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version