सैनिकों के समर्पण भाव से सीमाएं महफूज -प्राचार्य

कोडरमा। सैनिक स्कूल तिलैया के एनसीसी जूनियर विंग द्वारा कृतज्ञ राष्ट्र के साथ ऑपरेशन विजय दिवस पर कारगिल के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य ग्रुप कैप्टन एस जैकब,उप प्राचार्य सह समादेशी पदाधिकारी विंग कमांडर एस शण्मुगम एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर कुमार हिमांशु शेखर ने स्कूल स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर स्कूल के शहीद हो चुके पूर्व छात्रों के साथ कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। तत्पश्चात कैप्टन मनोज ऑडिटोरियम में आयोजित स्पेशल असेंबली में दो मिनट का मौन रखकर उन सेनानियों के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की। कैडेटों को ऑपरेशन विजय पर आधारित एक वृत्तचित्र भी दिखाया गया, जिसे देख कर सबों ने उन सेनानियों केशौर्य व पराक्रम को सलाम किया। बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य ने उन सेनानियों की शहादत को नमन करते हुए उनकी शहादत को राष्ट्र की हिफाजत के लिए महान त्याग बताया। उन्होंने कहा कि उनकी शहादत के 20 साल बाद भी हम उनका स्मरण करते हैं तो उनका आदर्श हमारे लिए प्रेरणा का अदम्य स्रोत बनकर देशभक्ति का संदेश देता है। समर्पण के ऐसे ही भावों से हमारे देश की सीमायें महफूज हैं। इस मौके पर प्राचार्य ने एनसीसी सेवा से निवृत हो चुके शिक्षक एएन नंदा, संजय सिंह, ए मुखर्जी एवं केसी पंडा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन थर्ड आफिसर एम पाठक ने इसमें एनसीसी पदाधिकारी राजेश कुमार, निरंजन उपाध्याय, प्रतीक पांडेय, वीके सिंह, सीके दूबे, वीएन शुक्ल, सूबेदार कमलजीत सिंह, हवलदार सुनील कुमार नायक एवं कार्यालय सहायक महेश प्रसाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Show comments
Share.
Exit mobile version