खूँटी (स्वदेश टुडे)। संस्करण दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज खूँटी में बैण्ड संचलन कार्यक्रम किया गया। पुलिस संस्मरण सप्ताह के नौवें दिन इस दौरान डीएसपी अमित कुमार की अगुवाई में आदर्श विद्यालय खूँटी से नेताजी चौक होते हुए खूँटी थाना परिसर में समाप्त किया गया।

कार्यक्रम में कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, लोयला हाई स्कूल, डीएवी स्कूल खूंटी, गांधी बालिका विद्यालय मुरहू आदि ने भाग लिया। अंत में डीएसपी अमित कुमार ने बैण्ड सॉ में अच्छे प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किये‌। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि शहीद हुए पुलिसों के नाम आज बैण्ड सॉ किया गया। जो छात्राओं के द्वारा किया गया प्रदर्शन अति सुंदर रहा।

कस्तुरबा गांधी उच्च विद्यालय खूँटी ने छोटा शीशा बजाकर प्रथम लायी। वहीं लोयला दूसरा स्थान लिया। जबकि कस्तुरबा गांधी उच्च विद्यालय मुरहू इंडिया गेट धुन बजाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं डीएवी स्कूल खूँटी सबसे अंत में चौथे स्थान पर रहा। इस दौरान सभी दलों को डीएसपी अमित कुमार और डीएसपी जयदीप लकड़ा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किये।
आज के इस कार्यक्रम में डीएसपी अमित कुमार, डीएसपी जयदीप लकड़ा, मेजर प्रथम रौशन मराण्डी, द्वितीय मेजर कुमार देवव्रत, सार्जेंट उत्तम कुमार, शशिभूषण प्रसाद, थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो आदि उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version