खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के फूदी पंचायत अन्तर्गत टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण सभागार में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) खूँटी शाखा द्वारा सतर्कता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टेक्नीकल कॉलेज के 100 छात्रों ने भाग लेकर सत्यनिष्ठा से अत्मनिर्भरता विषय पर अपने – अपने विचार रखे।
इस अवसर पर इंडियन ऑयल के प्रचालन प्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह, ट्रेनिंग सेंटर के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकें भी अपना विचार रखकर भ्रष्टाचार समाप्त करने को लेकर जानकारी साझा किए। साथ ही , भ्रष्टाचार को समाप्त करने में अपनी भूमिका निर्वहन करने के उद्देश्य से प्रचालन प्रबंधक की अगुवाई में सभी उपस्थित लोगों ने प्रतिज्ञा दुहरायी। इस सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम में प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि 1964 में एक सदस्य विशिष्ठ विजिलेंस कमीशन का गठन किया गया था। 2004 में कमीशन को तीन सदस्य विशिष्ट बनाया गया। लेकिन कोई विशेष सफलता न मिलने पर 2015 में केंद्र सरकार ने जन भागीदारी बढ़ाने के लिए विजिलेंस जागरूकता सप्ताह 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मनाने का निर्णय लिया।
इस तरह के कार्यक्रम का उद्धेश्य जगह-जगह जाकर लोगों को भ्रष्टाचार से लड़ने एवं जागरूक करने के संबंध में बताना तथा जगरूक करना होता है। उन्होंने अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में आत्मसात करने के तरीके साझा किये। इसके अलावा लोगों में असंतोष, स्वार्थ, सामाजिक असमानताएँ, न्याय में विलंब इन सब से निपटारे के उपाय बताए गए। कार्यक्रम में राजन पड़ेया, अमित, उलिबर, जिवन, छात्र, प्रतिक कुमार, निकोलस पूर्ति आदि उपस्थित थे।