हिरण के खाल व सींग के साथ एक गिरफ्तार, सात फरार
चतरा। झारखंड के चतरा में वन अधिकारियों ने जिले के हंटरगंज में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हिरण के खाल और सींग के साथ एक ग्रामीण को धर दबोचा। जबकि हिरण की हत्या में संलिप्त सात अन्य फरार बताए जा रहे हैं। उन सभी के खिलाफ वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बताते हैं कि वन अधिकारियों को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्य भूषण कुमार के नेतृत्व में बुधवार की देर शाम प्रखंड के चकला पंचायत अंतर्गत दलगोमा गांव में विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान एक घर से हिरण का खाल व सींग बरामद किया गया। साथ ही भोला बैगा नामक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। वनक्षेत्र पदाधिकारी कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात भोला बैगा, महेंद्र महतो उर्फ गुजर, कजरु बैगा, मनोज बैगा, अशोक बैगा, शंकर बैगा, सुकन बैगा, कारु बैगा ने मिल कर हिरण को मार कर खा गए थे। इस मामले की मिली गुप्त सूचना के आलोक में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पशु अत्याचार अधिनियम के तहत यह घोर अपराध है। वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम 1972 तथा संशोधित वर्ष 2006 धारा 09 एवं 51 के तहत उपर्युक्त लोगों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि भोला बैगा के घर से हिरण का खाल तथा महेंद्र महतो उर्फ गुजर के घर से सींग बरामद किया गया है। छापामारी के दौरान सभी लोग भागने में सफल रहे। जबकि भोला बैगा को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस अभियान में वनक्षेत्र पदाधिकारी सूर्य भूषण कुमार के अलावे पवन कुमार, मनीष कुमार, नीरज कुमार, अमित रंजन तथ अजय प्रजापति शामिल थें।
Show
comments