खूँटी। प्रखण्ड क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र वनवासी क्षेत्र के बीच पर्यटक स्थल रेमता डेम के निकट रेमता गाँव में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में लगभग 30हजार दर्शक उपस्थित थे। जंगल के बीच दर्शकों का आना इतनी अधिक संख्या में भीड़ का यहां आने से ही ऐसा लगता है कि यह खेल कितना मनोरंजक खेल है। इस मैच के दौरान सुदूरवर्ती रेमता गाँव के फुटबॉल मैदान में मैच के दौरान मेला सा लग गया । जहाँ खूँटी और देहाती क्षेत्र के अलावे तीन से चार सौ किलोमीटर दूर से भी खेलप्रेमी दर्शक इस मैदान में मैच देखने पहुँचे हुए थे। मैच में आठ टीमों ने भाग लिया। जिसमें विजेता को 1लाख रु उपविजेता टीम को 70 हजार रुपए और तीसरे स्थान के प्रतियोगी टीम को पचास हजार रुपए यह आदिवासी युवा समिति रेमता आयोजन समिति देगी।
आदिवासी युवा क्लब रेमता द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में रेमता का खेल प्रतिभा का प्रदर्शन पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री सह खूँटी सांसद अर्जुन मुण्डा के आप्त सचिव संजय बासु और विशिष्ट अतिथि केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री सह खूँटी सांसद अर्जुन मुंडा के जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने इस दौरान आयोजन समिति की अगुवाई में खिलाड़ियों से परिचय लिया।
बतौर अतिथि मनोज कुमार ने बताया कि फुटबॉल मैच कार्यक्रम में खूँटी सांसद व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को जनजातीय उत्थान और जागृति के लिए ही दायित्व मिला है। और इनके नेतृत्व में खूँटी क्षेत्र में अच्छा विकास कार्य चल रहा है। खूँटी खेल प्रतिभा का धनी जिला है, केवल निखारने की जरुरत है।
खेल के इस प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान जयकृष्ण मुण्डा ने बताया कि क्षेत्र के खिलाड़ियों के विकास और राज्य और देश में प्रतिभा की जागृति मिले इस ध्येय से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।

इस मैच के एक सफल खेल प्रदर्शन में अध्यक्ष सह ग्राम प्रधान, कॉमेंट्रेटर, जिला फुटबॉल संघ, सुनील नायक, जयकृष्ण मुण्डा, सुखराम मुण्डा, शेखर मुण्डा, भीम सिंह मुण्डा, फुटबॉल संघ अध्यक्ष पीटर कोनगाड़ी, महासचिव परमानन्द महतो, आदि विशेष रुप से उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version