गुमला। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बिशुनपुर आगमन को लेकर जिला महकमा जोर शोर से तैयारी में जुट गया है। राष्ट्रपति 29 नवंबर को विकास भारती की और से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हवाई मार्ग बिशुनपुर एसएस हाई स्कूल स्टेडियम मैदान में हेलीकॉप्टर लैंड होना था, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से हेलीपैड का स्थान विद्या मंदिर स्कूल के समीप बहेरा टांड में बनाया जा रहा है। अब राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर इसी जगह पर लैंड करेगा।

इसके बाद वे सड़क मार्ग से विकास भारती स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे, जहां पर वे ज्ञान निकेतन के अनाथ बच्चों से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद वे विकास भारती द्वारा संचालित विभिन्न प्रकल्पो का अवलोकन करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। वहीं सुरक्षा बलों की तैनाती अभी से शुरू कर दी गई है। मौके पर उपायुक्त शशि रंजन, एसपी अंजनी कुमार झा,डीडीसी हरि कुमार केशरी, बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह सहित जिला के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version