कोडरमा। उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। उपायुक्त ने कहा कि जिस तरह से कोडरमा जिले में करमा एवं मुहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण एवं अनुशासित तरीके से मनाया गया है और आप लोगों का काफी सहयोग मिला। ठीक उसी तरह दुर्गा पूजा में आप लोगों की सहभागिता अहम है। एसपी एम तमिल वाणन ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिनका लाइसेंस हैं, वहीं पंडाल लगाना सुनिश्चित करेंगे। सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिये। सभी पूजा समिति के प्रतिनिधियों के अपने वॉलिटियर को पहचान पत्र देने की बात कही।

सभी पूजा पंडालों पर पुरुष एवं महिला पंक्तियों के लिए मजबूत बैरीकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। अप्पर समाहर्ता अनिल तिर्की ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र के पुजारी एवं पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर स्थानीय सुरक्षा संबंधी व्यवस्था सुदृढ़ करना सुनिश्चित करने को कहा। जिला प्रशासन को विसर्जन जुलूस निकालने के लिए रूट चाट देने का निर्देश दिये, साथ ही विसर्जन जुलूस के समय उस क्षेत्र के शांति समिति के सदस्यों को साथ-साथ चलने का निर्देश दिया गया।

पूजा कमेटी स्थल पर सूचना पट्ट पर पदाधिकारी, थाना एवं कमेटी के प्रमुख सदस्यों का संपर्क नं. देना सुनिश्चित करेंगे। सांम्प्रदायिक रुप से संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिये।

Show comments
Share.
Exit mobile version