परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, ससुराल वाले हुए फरार

कोडरमा। जिले के मरकच्चो प्रखंड के दशारो पंचायत के  ग्राम  खेरौन निवासी अनवर हुसैन की दूसरी पत्नी नूरजहां खातून व उसकी 14 महीने की पुत्री नेहा परवीन का शव मरकच्चो पुलिस ने शनिवार की सुबह सिमरिया पंचायत स्थित एक खेत के कुंए से बरामद किया। वही बीती रात से ही मृतका के ससुराल के सभी लोग अपने घर से फरार हैं। मृतका का मायका गिरिडीह जिला अंतर्गत ग्राम मुरैना में है। जानकारी के अनुसार सुबह कुएं में मोटर लगाने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने कुएं में बच्चे के शव को देखा। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। आसपास के लोग संदेह के आधार पर कुएं में उसकी मां की भी खोजबीन करने लगे। इसके बाद मां और बच्चे का शव कुएं से निकाला गया। स्थानीय लोगों के अनुसार 3 वर्ष पूर्व मृतका की शादी गांव में हुई थी। मृतका के परिजन जब ग्राम खेरौन पहुंचे तो आक्रोशित लोग घर मे तोड़ फोड़ करने लगे। मरकच्चो पुलिस ने लोगो समझा बुझाकर शांत किया। मामला को लेकर मृतका के पिता आकूफ अंसारी पिता स्वर्गीय कासिम अंसारी ग्राम मुरैना थाना बिरनी जिला गिरिडीह ने मरकच्चो थाना में एक आवेदन दिया है। आवेदन में आकूफ़ अंसारी ने कहा है कि मेरी पुत्री मृतका नूरजहां खातून की शादी वर्ष 2017 में अनवर अंसारी पिता स्वर्गीय करीम अंसारी ग्राम खेरौन पंचायत दशारो जिला कोडरमा में मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ किया था ।शादी के उपरांत मेरी बेटी नूरजहां खातून को ससुराल वाले ठीक से रखें थे। पर एक लड़की के जन्म होने के बाद से लड़की का पूर्व से शादीशुदा पति अनवर अंसारी और उसकी पहली पत्नी उसे प्रताडित करते थे। इस विवाद से संबंधित कई बार सामाजिक स्तर पर फैसला भी हुआ था और थाना में एक बार इकरारनामा भी किया गया था। आवेदन में उन्होंने कहा है कि 16 अगस्त की रात्रि मेरी बेटी नूरजहां खातून एवं उसकी 14 माह की पुत्री नेहा परवीन की हत्या ससुराल वालों ने करके कुएं में डाल दिया। इस संबंध में उन्होंने अपने दामाद अनवर अंसारी पिता करीम मियां, जुमराती अंसारी पिता करीम मियां, फिरोज अंसारी पिता जुमराती अंसारी, गौतमी रेहाना खातून पति ना मालूम, शहनाज खातून पिता अनवर अंसारी, सद्दाम अंसारी, मजीद अंसारी  दोनों पिता लियाकत मियां ग्राम महुगांय जिला कोडरमा को अभियुक्त बनाया है। मरकच्चो पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version