रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मंगलवार को मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी किया है। इस बार मैट्रिक परीक्षा में 95.60 और इंटर साइंस में 92.19 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं।
जैक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी किया। उन्होंने समय पर परीक्षा परिणाम जारी किए जाने पर प्रसन्नता जताई है। शिक्षा मंत्री ने परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।
उल्लेखनीय है कि मैट्रिक और इंटर साइंस की परीक्षा में राज्य के लगभग पांच परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कोविड-19 के कारण इस वर्ष परीक्षा दो टर्म में ली गई थी। दोनों टर्म के प्राप्तांक के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट जैक की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स संकाय का रिजल्ट दस जुलाई तक जारी होने की संभावना है।
टॉपर लिस्ट में 5 लड़कियां
1.अभिजीत शर्मा-490- एसआरके हाई स्कूल बिस्टुपुर
1.तनु कुमारी-490- प्लस टू हाई स्कूल बारीजोर
1.तानिया शाह-490-कार्मेल हाईस्कूल, चक्रधरपुर
1.रिया कुमारी-490-गर्ल्स हाईस्कूल, हरिहरगंज
1.निशा वर्मा-490-इंदिरा गांधी बालिका, हाई स्कूल, हजारीबाग
1.निशु कुमारी-490-कार्मेल हाई स्कूल चंक्रधरपुर
सेकंड टॉपर
2.राहुल रंजन तिवारी-489-सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार
2.श्वेता कुमारी गुप्ता-489-स्ट्रोनट हाई स्कूल, हरिहरगंज
थर्ड टॉपर
3.शिवम कुमार-488-स्ट्रोनट हाई स्कूल, हरिहरगंज
3.रीना कुमारी-488-प्रॉप संत जेवियर्स हाई स्कूल, टुंडी
3.खुशी कुमारी-488-उर्सलाइन कॉन्वेंट, गर्ल्स हाई स्कूल, राँची
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट जैक की वेबसाइट
www.jacresults.com या https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ पर जा कर देख सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को दिये गये वेबसाइट पर जाना होगा। यहां स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और रोल कोड डालना होगा
इसके बाद उसका रिजल्ट आ जायेगा। स्टूडेंट्स इस रिजल्ट की प्रिंट कॉपी ले सकेंगे।