रांची। नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रविवार को रेलवे फाटक नामकुम-टाटीसिल्वे के बीच बनाये गये सड़क ऊपरी पुल, आरओबी का उदघाटन किया। इस मौके पर विधायक रामकुमार पाहन भी उपस्थित थे। इस आरओबी बनने से लोगों को काफी सहुलियत होगी। अभी लगभग 20 हजार गाड़ियां इस फाटक को रोजाना पार करती हैं,जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, लेकिन अब इससे लोगों को निजात मिलेगी। आरओबी बन जाने से आरा, महिलौंग, बाड़ाम, हरातु, बरकुंबा, होरहाब, टाटीसिल्वे के ग्रामवासियों को काफी लाभ मिलेगा। वहीं स्कूल बस को खसकर सुबह के समय में स्कूल पहुंचने में देरी नहीं होगी। इसके अलावा आकस्मिक सेवाएं अग्निशमन विभाग की दमकल, एम्बुलेंस की आवाजाही में भी कोई रूकावट नहीं होगी।

इस पुल को बनाने में रेलवे की ओर से 15.19करोड़ और राज्य सरकार की ओर से 17.83करोड़ रुपये खर्च किये गये है। इसकी कुल लंबाई 869मीटर है और इसे बनाने में करीब ढ़ाई साल का समय लगा।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक  नीरज अम्बष्ठ , अपर मंडल रेल प्रबंधक   अजित सिंह यादव, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय)   अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी   नीरज कुमार, उप मुख्य अभियंता निर्माण राघवेन्द्र सारस्वत,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक   अवनीश एवम अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्तिथ थे। जबकि राज्य सरकार  से उप विकास आयुक्त , एडिशनल डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट(लॉ एंड आर्डर ),   एवम अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी  मौजूद थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version