स्कूटी पर सवार 3 और बाइक पर सवार 2 युवकों पर घटना को अंजाम देने का आरोप

खूंटी। जिले के कर्रा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग आदिवासी छात्रा का अपहरण कर पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। छात्रा के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे बरामद कर लिया, लेकिन सभी आरोपी मौके से भागने में सफल रहे।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार  खूंर्टी के कर्रा थाना में सोमवार शाम छात्रा अपनी सहपाठियों के साथ साईकिल से घर वापस लौट रही थी, उसी दौरान दो मोटरसाईकिल पर सवार पांच युवकों ने उसका  अपहरण कर लिया और वारदात को अंजाम दिया। छात्रा के अपहरण के बाद उसकी सहेलियों ने एक स्थानीय समाजसेवी को अपहरण की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली। घटना के संबंध में पीड़िता के एक दोस्त ने बताया कि घर वापस लौटने के क्रम में रास्ते में स्कूटी पर सवार तीन युवक और मोटरसाईकिल पर सवार दो युवकों ने काफी देर तक आगे-पीछे कर उन्हें धमकाया और हथियार भी होने की बात की। इस दौरान पीड़िता साईकिल से गिर गयी, तो स्कूटी सवार एक युवक ने उसका हाथ पकड़ा और दूसरे युवक ने उसे जबरन स्कूटी पर बैठा कर कहीं ले गये। बाद में पुलिस को सूचना दी गयी, तो रात करीब साढ़े बारह बजे उसे बरामद तो कर लिया, लेकिन उसकी तबीयत काफी खराब बतायी गयी है। पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इससे छात्रा के अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देश पर कर्रा पुलिस हरकत में आई और डीएसपी तोरपा के नेतृत्व में दलबल के साथ निकले। पुलिस ने नाबालिग छात्रा को साकेटोली बाजार टांड से बरामद कर लिया लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहे। बताया गया है कि अपहृत छात्रा को देर रात करीब डेढ़ बजे बरामद किया गया। पुलिस मामले की जांच की जा रही हैऔर दावा किया गया है जल्द ही सभी अपराधकर्मी सलाखों में होंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version